Follow Us:

आईआईटी मंडी के 16वें स्थापना दिवस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे मुख्य अतिथि

|

  • 24 फरवरी को मनाया जाएगा आईआईटी मंडी का 16वां स्थापना दिवस
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
  • तकनीकी नवाचार, अनुसंधान और शिक्षा पर प्रतिष्ठित अतिथियों के विचार

IIT Mandi Foundation Day 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी 24 फरवरी को अपना 16वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। वर्ष 2009 में स्थापित यह संस्थान वैश्विक अनुसंधान, नवाचार और तकनीकी शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस अवसर पर भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे और राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विकास में तकनीकी नवाचार की भूमिका पर अपने विचार साझा करेंगे।

समारोह में कई प्रतिष्ठित अतिथि भी शामिल होंगे, जिनमें सीएसजेएम यूनिवर्सिटी कानपुर के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार गोकुल बुटेल और रोवियल स्पेस (फ्रांस) के सीटीओ (रोबोटिक्स एवं एआई) डॉ. अमित कुमार पांडे प्रमुख हैं। ये सभी तकनीक, अनुसंधान और शिक्षा के बदलते परिदृश्य पर चर्चा करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईटी मंडी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) कंवल जीत सिंह ढिल्लों करेंगे। समारोह की शुरुआत आईआईटी मंडी की उपलब्धियों पर आधारित एक विशेष वीडियो से होगी।

छात्रों और शिक्षकों को मिलेगा सम्मान

इस अवसर पर फाउंडेशन डे अवॉर्ड्स भी प्रदान किए जाएंगे, जिसमें छात्रों, शिक्षकों, पूर्व छात्रों और कर्मचारियों को उनके शैक्षणिक, अनुसंधान, खेल और व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया जाएगा। इन पुरस्कारों में शामिल हैं:

  • यंग फैकल्टी फेलो अवार्ड
  • यंग अचीवर अवार्ड (फैकल्टी/अलुम्नाई)
  • स्टूडेंट्स एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड
  • स्टूडेंट्स टेक अवार्ड

आईआईटी मंडी की प्रगति का जश्न

आईआईटी मंडी का यह स्थापना दिवस समारोह संस्थान की उल्लेखनीय प्रगति और भारत के तकनीकी नवाचार एवं विकास में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करेगा।