Himachal Drug Crackdown: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगेंद्रनगर में नशे के अवैध कारोबार से अर्जित संपत्तियों पर बुल्डोजर चलाने का बड़ा ऐलान किया गया है। बुधवार को आयोजित महापंचायत में पुलिस, प्रशासन और 40 से अधिक पंचायतों के प्रतिनिधियों ने यह संकल्प लिया।
महापंचायत में एसडीएम मनीश चौधरी, पुलिस थाना प्रभारी सकीनी कपूर, कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर, विकास खंडाधिकारी कला देवी और पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने ड्रग्स पैडलर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का समर्थन किया। इस अवसर पर एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें शहर के नागरिकों ने भाग लिया।
कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर ने घोषणा की कि जो कोई भी सक्रिय ड्रग्स पैडलर्स की सूचना देगा, उसे ₹21,000 की इनामी राशि दी जाएगी। इसके साथ ही, नशे के व्यापार से अर्जित संपत्तियों पर कानूनी कार्रवाई कर उन्हें ध्वस्त किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि यदि समाज साथ दे, तो प्रदेश को नशामुक्त बनाना संभव है। उन्होंने भरोसा दिया कि पुलिस इस अभियान में पूरा सहयोग देगी और ड्रग्स पैडलर्स को सलाखों के पीछे भेजने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगी।
महापंचायत में विशेष रूप से उपस्थित तलकेहड़ पंचायत की प्रधान शूचिका ने कहा कि नारी शक्ति इस अभियान में पूरी तरह से जुटी हुई है और घर-घर जाकर नशामुक्त समाज की नींव रखेगी।
एसडीएम जोगेंद्रनगर मनीश चौधरी ने कहा कि नशा एक धीमा जहर है और यह समाज के लिए अभिशाप बन रहा है। उन्होंने जनता से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की और प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। यह अभियान हिमाचल में नशे के खिलाफ सबसे बड़ा सामूहिक आंदोलन बनने की ओर अग्रसर है।