मंडी में मिनी सचिवालय के बाहर अवैध पार्किंग, पुलिस ने दिए कार्रवाई के आदेश

|

Illegal Parking in Mandi: मंडी शहर के मिनी सचिवालय और स्वतंत्रता सेनानी स्वामी कृष्णानंद की प्रतिमा के आगे अवैध पार्किंग की समस्या बढ़ती जा रही है। हर दिन यहां 10 से 15 दोपहिया वाहन खड़े किए जाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है।

हालांकि, जिला पुलिस शहर के अन्य हिस्सों में अवैध पार्किंग पर चालान करती रहती है, लेकिन मिनी सचिवालय के बाहर खड़े इन वाहनों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विशेष रूप से, जब स्वामी कृष्णानंद को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम होता है, तब इन वाहनों को हटाया जाता है और परिसर को साफ-सुथरा किया जाता है।

एएसपी सागर चंद्र ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और सिटी चौकी को अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

स्वामी कृष्णानंद: मंडी के गौरवशाली स्वतंत्रता सेनानी


स्वामी कृष्णानंद का जन्म 6 मार्च 1891 को मंडी शहर के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित खनक गली में हुआ था। उनका बचपन का नाम हरदेव था।

युवा अवस्था में ही उन्होंने घर-परिवार छोड़कर स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और महात्मा गांधी सहित कई बड़े नेताओं के साथ मिलकर कार्य किया। उन्होंने अपना अधिकांश समय सिंध में बिताया, इसलिए उन्हें “सिंध के गांधी” के नाम से भी जाना जाता है। सिंध के लोग आज भी उनके योगदान को याद करते हैं।

देश को आजादी मिलने के बाद 1950 में वे मंडी लौटे और सामाजिक कार्यों में योगदान दिया।