Follow Us:

आंगनबाड़ी वर्करों को मिलेंगे 9 हजार, आशा और मिड-डे मील वर्करों का भी बढ़ा मानदेय

पी. चंद |

चुनावी साल में जयराम सरकार ने बजट में एक के बाद एक कई तोहफे देने का ऐलान किया है। 51365 हजार करोड़ के बजट में सरकार ने नौकरियों का पिटारा खोलने के साथ-साथ दिहाड़ी, आशा वर्कर, मिड-डे मील वर्कर सहित शिक्षकों और एसएमसी वालों को राहत दी है। बजट में घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में न्यूनतम दिहाड़ी में वृद्धि, आशा वर्कर, मिड-डे मील वर्कर आंगनवाड़ी वर्कर का मानदेय बढ़ाया गया।

उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर का मानदेय 1700 बढ़ाकर की 9000 प्रति माह माह किया गया है। मिनी आंगनवाड़ी वर्कर का मानदेय 900 से बढ़ाकर 6100 और आंगनवाड़ी सहायक का मानदेय 900 से 4700 किया गया। आशा वर्कर का 1825 रुपए बढ़ाए गए अब उनको 4700 रुपए मिलेंगे।

इसके साथ ही सिलाई अध्यापिका 900 से बढ़कर 7950, मिड डे मील वर्कर 900 से बढ़कर 3750, वाटर कैरियर 900 से बढ़कर 3950, जल रक्षक 900 से बढ़कर 4500, MTS जल शक्ति 900 से बढ़कर अब 3900, दिहाड़ी 50 रुपए बढ़ाकर 350 की गई, पंचायत चौकीदार के भी 900 रुपए बढ़ाए गए, राजस्व चौकीदार 900 से 5000, लंबरदार 900 से 3200, SMC के लिए नीति आएगी, IT शिक्षकों के मानदेय में 1000 रुपए की बढ़ोतरी होगी।