हिमाचल मंत्रिमंडल ने हाल ही में 8 हज़ार MTS रखने का निर्णय लिया है। इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। मल्टी टास्क वर्कर रखने के लिए अंको का पैमाना तय किया गया है। जिसमें 5वीं पास के 5 और 8वीं पास के 8 अंक रखे गए है, जिसके अंडर भी 3 सब कैटेगिरीज़ रखी गई हैं।
इसी तरह एकल महिलाओं व उनके बच्चों के लिए, विधवा, अनाथ बच्चों, एससी, एसटी, ओबीसी सहित बेरोजगार परिवारों के लिए भी अंको का प्रावधान रखा गया है। अधिसूचना के मुताबिक, विधवा, अनाथ, दिव्यांग के लिए 8 मार्क्स रखे गए हैं। जो काफी दरिद्र कंडीशन में होगा उसके लिए 5 अंक और डेसरटेड विमेन्स के लिए 3 अंक रखे गए हैं।
इसके अलावा जिन परिवारों ने स्कूलों के लिए जमीन दान दी है उनके लिए 8 अंक। एससी , एसटी, ओबीसी और बीपीएल के लिए 3 मार्क्स रखे गए हैं। बेरोजगार परिवारों से संबंध रखने वालों के लिए 3 अंक रखे गए हैं।