पी. चंद। शिमला के रिज मैदान पर तीन दिवसीय आर्ट फेस्टिवल का शुक्रवार को आगाज हो गया है। भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित आर्ट मेले में राजधानी के स्कूली छात्रों को भी बड़े कलाकारों के साथ पेन्टिंग करने का मौका मिल रहा है। इस आर्ट मेले में राष्ट्रीय स्तर के सम्मानित कई कलाकार भाग ले रहे है। आर्ट फेस्टिवल का मक़सद आर्ट के माध्यम से कलाकारों को मंच देकर कला को प्रोत्साहन देना है।
राज्य कला संग्रहालय सहायक क्यूरेटर नीरज ठाकुर ने बताया कि आर्ट फेस्टिवल का हर साल रिज मैदान पर आयोजन किया जाता है। कोरोना के चलते दो सालों में कोई बड़ा फेस्टिवल नहीं किया गया था। इस बार फेस्टिवल में पूरे भारत के 20 विख्यात कलाकर भाग ले रहे हैं। प्रदेश के स्कूलों के बच्चे भी कलाकारों के साथ पेंटिंग बना रहे हैं। स्कूली बच्चों को यह फेस्टिवल कला के प्रदर्शन के लिए उचित मंच प्रदान कर रहा है।
आर्ट फेस्टिवल में भाग लेने शिमला आए बिहार के पद्मश्री श्याम शर्मा ने बताया कि हर चित्रकार चाहता है कि अच्छे समाज का निर्माण हो। चित्रकला मनुष्य को देखना सिखाती है। देखने से चिंतन आता है चिंतन से ही अविष्कार होता है। चित्रकार समाज को चित्रकारी के माध्यम से प्रदर्शित करता है जो बेहतर समाज निर्माण के लिए जरूरी है।
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…