हिमाचल में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री लगातार बाहरी राज्यों में निवेशकों से मुलाक़ात कर रहे हैं। बेंगलुरू के बाद मुख्यमंत्री ने हैदराबाद में रोड शो किया और वहां निवेशकों को हिमाचल प्रदेश में उद्योग चलाने का न्यौता दिया। अपने संबोधन में जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं औऱ निवेशकों को मैसेज दिया कि सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी।
इसी कड़ी में प्रधान सचिव ऊर्जा, आवास, शहरी विकास प्रबध सक्सेना ने निवेशकों को प्रेजेंटेशन भी दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रेजेंटेशन के माध्यम से हिमाचल में उनके उद्योगों के चलन के बारे में दिखाया जा रहा है। साथ ही हाउसिंग और हाइड्रो सेक्टर में निवेश को लेकर भी प्रेजेंटेशन दिया जा रहा है।
ग़ौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री ने बेंगलुरू (IT हब) में कई कंपनियों के अधिकारियों से मुलाक़ात की थी और उन्हें हिमाचल में निवेश के लिए आमंत्रित किया था। यहां तक कि कई कंपनियों ने हिमाचल में उद्योग चलाने के लिए रुचि भी दिखाई थी।