Follow Us:

कैंपिंग साइट से प्रशासन को सफलता, मनाली से लापता इजरायली ट्रैकर मिला सुरक्षित

पर्यटन नगरी मनाली के अंतर्गत हामटा की तरफ ट्रेकिंग के दौरान लापता हुए पर्यटक का पता चल गया है।

पी. चंद |

पर्यटन नगरी मनाली के अंतर्गत हामटा की तरफ ट्रेकिंग के दौरान लापता हुए पर्यटक का पता चल गया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पर्यटक एक कैंपिंग साइट में ठहरा हुआ है। उससे संपर्क हो गया है। 9 जून को विदेशी पर्यटक ट्रैकिंग पर निकले थे। जानकारी के अनुसार इजरायल के दो पर्यटक युवान कोहन (24) और रेन (26) हामटा से छतड़ू की ओर निकले थे।

रविवार को युवान कोकसर पहुंच गया लेकिन रेन लापता हो गया। मनाली और लाहौल प्रशासन ने सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम रवाना की। मनाली से एक टीम हेलिकॉप्टर में रवाना हुई जबकि लाहौल प्रशासन ने भी छतड़ू की ओर रेस्क्यू टीम भेजी। उपायुक्त लाहौल नीरज कुमार ने बताया कि पर्यटक की खोज में टीम भेजी गई थी। लापता हुए पर्यटक से संपर्क हो गया है।