-
धर्मशाला के बगली पंचायत के आईटीबीपी जवान एएसआई विनोद कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
-
ड्यूटी के दौरान गुवाहाटी में हृदयाघात से चार दिन पहले निधन
-
जवान के बड़े बेटे ने पिता को मुखाग्नि देते हुए कहा, “मेरे पापा अमर रहे
ITBP soldier Vinod Kumar funeral: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बगली पंचायत निवासी आईटीबीपी के एएसआई विनोद कुमार का शनिवार को उनके पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। विनोद कुमार का चार दिन पहले गुवाहाटी में ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से निधन हो गया था। शनिवार सुबह उनकी पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंची, जहां परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
जवान की पत्नी, दोनों बेटों और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बड़े बेटे ने पिता की पार्थिव देह से लिपटकर कहा, “पापा, एक बार उठ जाओ, एक बार बात करो।” मोक्षधाम में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में बड़े बेटे ने रोते हुए मुखाग्नि दी और कहा, “मेरे पापा अमर रहे।”
आईटीबीपी के 12 जवानों ने तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की और सलामी देकर अंतिम विदाई दी। इस दौरान क्षेत्र “विनोद अमर रहे” और “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा। प्रशासन की ओर से भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जानकारी के अनुसार, विनोद कुमार गुवाहाटी में एएसआई की ट्रेनिंग के लिए तैनात थे, जहां बुधवार रात हृदयाघात से उनका निधन हो गया। विनोद अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं।