नादौन में आयोजित की जा रही ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज में वीरवार को आयोजित मिक्स्ड वर्ग की मैराथन स्पर्धा में आईटीबीपी का दबदबा रहा। आईटीबीपी की टीम-सी ने 57 मिनट 44 सेकंड में मैराथन पूरी करके मिक्स्ड वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। बीएसएफ की टीम-बी ने दूसरा, आईटीबीपी-बी ने तीसरा, आईटीबीपी-ए ने चौथा, बीएसएफ-ए ने पांचवां, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान मनाली की टीम-बी और टीम-ए ने क्रमश: छठा और सातवां स्थान हासिल किया।
इसके अलावा कर्नाटक आठवें, अल्टीमेट सरवाईवर-ए नौवें, वायु सेना-ए दसवें, वायु सेना-बी ग्यारहवें, हैदराबाद बारहवें, स्थानीय टीम जाल-बी तेरहवें, जाल-ए चौदहवें, अल्टीमेट सरवाईवर-बी पंद्रहवें और पौंग डैम की टीम सोलहवें स्थान पर रही। पर्यटन विकास अधिकारी रवि धीमान ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन शुक्रवार को पुरुष मैराथन स्पर्धा आयोजित की जाएगी।