हिमाचल

हिमाचल एप्पल को टेलिस्कोपिक कार्टन में बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध

हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन की शुरुआत होने जा रही है. प्रदेश सरकार ने इस साल यूनिवर्सल कार्टन लागू करने का निर्णय लिया है, जिसे अब विभाग सख्ती से लागू करने वाला है. बागवानी मंत्री जगत सिंह जी ने कहा कि प्रदेश में सेब के लिए टेलीस्कोपिक कार्टन के इस्तेमाल पर पूरी तरह से पाबंदी होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश या प्रदेश के बाहर सब की सेब के लिए यूनिवर्सल कार्टन का ही इस्तेमाल करना होगा. उन्होंने कहा जरूरत पड़ी तो टेलीस्कोपिक कॉटन के इस्तेमाल पर SDM स्तर के अधिकारियों को चालान करने की शक्तियां भी दी जाएगी. हालांकि 20 किलो से कम की पैकिंग पर बागवान स्वतंत्र है.

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यूनिवर्सल कार्टन प्रदेश में लागू करने का फैसला विचार विमर्श के बाद किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने यह फैसला जल्दबाजी में नहीं किया. प्रदेश में बागवानों और बागवानी से जुड़े सभी स्टेक होल्डर्स के साथ बैठकों का एक लंबा दौर चला. इसके बाद प्रदेश में यूनिवर्सल कार्टन लागू किया गया. जगत सिंह नेगी ने कहा कि कुछ लोग हैं जो यूनिवर्सल कार्टन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते. वह अब लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में टेलिस्कोपिक कार्टन के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी जा सकती.

ऐसा ही चलता रहा तो यूनिवर्सल कार्टन को लागू करना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश और प्रदेश के बाहर जाने वाले सेब को अब यूनिवर्सल कार्टन में ही बेचना होगा. प्रदेश और प्रदेश के बाहर टेलीस्कोपिक कार्टन के इस्तेमाल करने पर पूर्णत प्रतिबंध होगा. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो SDM स्तर के अधिकारियों को चालान करने की भी शक्ति दी जाएगी. हालांकि उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल कार्टन के इस्तेमाल को सही ढंग से लागू करने के लिए बागवानों को भी जागरूक होना पड़ेगा. वहीं डिफॉल्टर आढ़तियों के मसले पर जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस बारे में विभाग ने APMC को ज्यादा ताकत दी है और स्थानीय स्तर पर मुकदमा दायर करने को कहा है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर डिफॉल्टर आढ़ति स्थानीय लोग हैं. लिहाजा बागवानों को भी ज्यादा सजग रहने की जरूरत है और ऐसी स्थिति में बागवानों को जल्द से जल्द कानूनी सहायता लेनी चाहिए.

Kritika

Recent Posts

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

11 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

11 hours ago

रैगिंग के आरोपी विद्यार्थी की बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, हो सकती है तीन साल की सजा

  Hamirpur:होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर की एंटी रैगिंग समिति की बैठक वीरवार को संस्थान…

11 hours ago

कोट और मटाहणी स्कूल की छात्राओं को समझाया तनाव प्रबंधन

  Hamirpur: महिला एवं बाल विकास विभाग ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट…

12 hours ago

लक्ष्य तय करें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें

एसडीएम संजय स्वरूप ने बाहनवीं स्कूल के विद्यार्थियों को दी नसीहत महिला एवं बाल विकास…

12 hours ago

Nahan: NSUI ने दिल्ली गेट के समीप फूंका मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के मंत्री ने की थी बयान बाजी मंत्री…

14 hours ago