Follow Us:

पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले निषाद कुमार को जयराम सरकार देगी 1 करोड़

डेस्क |

हिमाचल की जयराम सरकार सिल्वर मेडल जीतने वाले निषाद कुमार को 1 करोड़ की राशि देगी। प्रदेश सरकार ने इसकी घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री ने निषाद और उनके परिवार को बधाई दी और 1 करोड़ की राशि पुरस्कार के तौर पर देने की घोषणा की। जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि हिमाचल के बेटे ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का नाम रोशन किया है. उनकी उपलब्धि प्रदेश के सभी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है।

निषाद कुमारऊना ज़िला के अम्ब उपमंडल की ग्राम पंचायत कटोहड़ कलां के बदाऊं गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने रविवार को पुरुष वर्ग में हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता है। बताया जा रहा है कि निषाद कुमार के पिता रशपाल राज मिस्त्री का काम करते हैं, जबकि माता पुष्पा देवी गृहिणी है। निषाद कुमार को बचपन से ही खेलों में रुचि थी. निषाद जब पांचवीं कक्षा में थे, तब से ही हाई जंप को लेकर प्रैक्टिस शुरू कर दी थी, जिसके परिणाम आज ओलंपिक में सिल्वर में मेडल प्राप्त किया है।