Follow Us:

जयराम सरकार ने कोरोना से जंग लड़ने के साथ-साथ विकास कार्यों में भी नहीं आने दी कोई कमी: काकू

मृत्युंजय पुरी |

चलो गांव की और जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने आज दोलतपुर और कुल्थी गांव में लोगों को कोरोना के नियमों के पालन को लेकर जागरूक किया। इस मौके पर काकू ने कहा कि जयराम सरकार ने कोरोना से निपटने के साथ-साथ विकास कार्यों की गति में भी कमी नहीं आने दी है। जिसका एक उदहारण कुल्थी खड्ड पर बना पुल है। काकू ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में दौलतपुर गांव से लेकर गांव कुल्थी की नरेली खड्ड तक सड़क और पुल की नींव रखी थी। सड़क तो बन गई लेकिन उस समय पुल का काम अधूरा रह गया था। 

पूर्व विधायक ने कहा कि अब 12 साल बाद ये पुल बनकर तैयार हुआ और डेढ़ किलोमीटर सड़क पर तोरकोल पड़ सकी है। ये सभी कार्य 2.50 करोड़ की लागत से हुआ है। काकू ने कहा कि इस पुल के बन जाने से नगरोटा को 10 गांव जुड़ेंगे और कांगड़ा के दौलतपुर, भाई, मजाकड, गजरेड, कोई ढीन्नू, कुल्थी, सपड़ी, चोंदा, तकीपुर इन सब गांव की करीब 15000 आबादी और नगरोटा बगवां की 10000 आबादी जुड़ेगी। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल के बाद कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता 12 साल से सड़कों, पुलों और पानी की योजनाओं से वंचित रही है। 

काकू ने कहा कि अब प्रदेश में जयराम सरकार के सहयोग से कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं और आगे भी ऐसे ही चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो कोई भी इन विकास कार्यों में रोड़ा अटकाएगा और अपने पद का दुरुपयोग करेगा उसकी अंधेर गर्दी नहीं चलने देंगे। झूठी डीपीआर का नारा और जनता को ठकने का काम नहीं चलने देंगे। काकू ने कहा कि पिछले 5 साल से इस विधानसभा क्षेत्र में अंधेर गर्दी होती रही लेकिन अब जयराम सरकार के कार्यकाल में सब कुछ सामान्य चल रहा है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से निवेदन किया कि वे कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करे। खुद जिएं और दूसरों को भी जीने का ढ़ंग बताएं।