ट्रेजरी के भुगतान को भी अपनी उपलब्धि बता रही सुक्‍खू सरकार : जयराम ठाकुर

|

  • अब तक क्‍यो लंबित थे बिल, जनता को दे जवाब
  • सोशल मीडिया पर जयराम ने सुक्‍खू सरकार पर उठाए सवाल

Jairam Thakur on treasury issue: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार की वित्तीय प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए इसे हास्यास्पद करार दिया है। उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को 550 करोड़ के बिल क्लियर होने की बात कहकर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन असल सवालों के जवाब देने से बच रही है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि 12 जनवरी को जब भाजपा ने ट्रेजरी बंद होने का मुद्दा उठाया, तभी सरकार हरकत में आई। उन्होंने सवाल किया कि 21 नवंबर के बाद ट्रेजरी से कितना भुगतान किया गया और किन मदों में इसका उपयोग हुआ? सरकार को यह भी बताना चाहिए कि जो भुगतान किया गया, वह कब से लंबित था और क्यों लंबित था।

उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि सामान्य प्रशासनिक कार्यों को भी सरकार अपनी उपलब्धि के तौर पर प्रस्तुत कर रही है। जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बयानों में विरोधाभास पर तंज कसते हुए कहा कि एक ओर मंत्रिमंडल दावा कर रहा है कि ट्रेजरी में कोई समस्या नहीं है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री लंबित अदायगियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दे रहे हैं।

जयराम ने कहा कि अगर कोई अदायगी लंबित नहीं है, तो मुख्यमंत्री किस अदायगी के निर्देश दे रहे हैं? उन्होंने मंत्रियों को सलाह दी कि सार्वजनिक मंच पर बयान देने से पहले मुख्यमंत्री से चर्चा कर लें, ताकि उनकी फजीहत न हो।

जयराम ठाकुर ने सरकार पर आंतरिक संवाद और समन्वय की कमी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार झूठ बोलकर केवल बाहरी दिखावा कर रही है।