अभिनेता जीतेंद्र पर दर्ज यौन उत्पीडऩ मामले में हाईकोर्ट ने दर्ज की गई एफआइआर पर आगे पुलिस जांच पर रोक लगा दी है। जीतेंद्र ने वकील के माध्यम से शिमला पुलिस की ओर से दायर 47 साल बाद एफआइआर को प्रदेश हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
गौरतलब है कि यौन शोषण मामले में आरोपी फिल्म अभिनेता जीतेंद्र कुमार के वकील ने आरोपी पक्ष को एफआइआर की कॉपी मिलने के बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई।
जीतेंद्र के वकील जिनेश ने दलील दी है कि 47 साल बाद पुलिस ने प्रारंभिक जांच किए बिना किस आधार पर सुबूत न होने पर मामला दर्ज किया? आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ क्यों नहीं की गई? एफआइआर दर्ज करने के बाद आरोपी को इसकी कॉपी क्यों मुहैया नहीं करवाई गई? ऐसे में जिनेश ने शिमला पुलिस और प्रदेश सरकार के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की है।
जितेंद्र के वकील ने कोर्ट में बताया कि मामला 47 साल पुराना है। जिसमें सभी आरोप झूठे हैं और महज़ जितेन्द्र कुमार की छवि को खराब करने की साजिश की जा रही है।