Follow Us:

हिमाचल डाक विभाग में फर्जी सर्टिफिकेट से हथियाई नौकरी

DESK |

हिमाचल के डाक विभाग में फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी हासिल करने का मामला सामने आ रहा है। इसके लिए शिमला सीबीआई की एंटी क्रपशन ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है।
सीबीआई की जांच के मुताबिक बाहरी राज्यों से 100 से ज्यादा युवाओं ने प्रदेश के अलग-अलग डाकघरों में फर्जी सर्टिफिकेट तैयार कर नौकरी हासिल की है। सीबीआई को दिसंबर के आखिरी हफ्ते में जांच का जिम्मा सौंपा गया था।
सीबीआई शिमला की एंटी क्रपशन ब्रांच को डाक विभाग ने हमीरपुर के दो मामले सौंपे है। सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने इसके लिए पंजाब, बिहार और हरियाणा में दबिश दी।
टीम ने आरोपी कुंदन कुमार पुत्र भरत शाह निवासी चंदन पट्टी, थाना सकरा, जिला मुजफ्फरपुर के घर से दस्तावेज कब्जे में लिए हैं।
आरोपी कुंदन के लुधियाना के घर में भी दबिश दी है। दूसरे आरोपी सनी पुत्र श्रीनिवास, रोहतक निवासी के घर भी दबिश दी है। दोनों मामले में दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति को फिलहाल रद कर दिया गया है।