Follow Us:

जोगिंदरनगर: स्वास्थ्य केंद्र गोलवां में चिकित्सक की तैनाती ना होने से ग्रामीण परेशान

पी. चंद |

प्रदेश के जिला मंडी जोगिंदरनगर के तहसील लडभड़ोल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोलवां में चिकित्सक की तैनाती ना होने से ऊपरीधार, रोपड़ी, पंतेहड़ और गोलवां पंचायत के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर फार्मासिस्ट के सहारे ही सामान्य बीमारियों का इलाज चल रहा है.

वहीं, उपचार ना मिलने से मरीज निराश हैं।घटना और दुर्घटना से गंभीर घायलों को जोगिंदरनगर लडभड़ोल या बैजनाथ अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ रही है. यह पीएचसी विधायक प्रकाश राणा की गृह पंचायत में है.

बता दें कि यहां पर चिकित्सक की तैनाती भी नहीं हो पाई. दो कमरों में चल रहे इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अधूरी स्वास्थ्य सुविधाओं और संसाधनों के सहारे छोड़ रखा है. वहीं ग्राम पंचायत गोलवां के प्रधान धनी राम शास्त्री ने वीरवार को कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यहां खोल दिया गया है.

चिकित्सक की तैनाती नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि यहां पर फार्मासिस्ट के सहारे ही यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि यहां जल्द से जल्द चिकित्सक की तैनाती की जाए.