हिमाचल प्रदेश में मचे चुनावी घमासान के बीच भाजपा रुठों को मनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है. 29 अक्टूबर को नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख है. तब तक भाजपा सभी रुठों को मनाने के प्रयास कर रही है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल में डेरा डाले हुए हैं. अपने गृह जिला बिलासपुर से जेपी नड्डा आज शिमला पहुंचे और यहां पर रुठों को मनाने की मुहिम तेज कर दी है. कुल्लू से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे महेश्वर सिंह को शिमला बुलाया गया जहां उनको मनाने की कोशिश जारी है. भाजपा के दो दर्जन सीटों पर बागी नेता खड़े हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा की चुनावी बेला में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. इसमें रूठे को मनाने की मुहिम भी जारी है. कई रुठों को मना लिया है. साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों को लेकर भी रूपरेखा तैयार की जा रही है. क्योंकि 29 अक्टूबर के बाद हिमाचल में प्रधानमंत्री समेत कई बड़े भाजपा के दिग्गज प्रचार करने के लिए आ रहे हैं.