बहुचर्चित कोटखाई हत्याकांड में पुलिस कस्टडी में हुए आरोपी सूरज की हत्या मामले की आज सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट ने 9 मार्च तक सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। सीबीआई ने सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को CJM रणजीत सिंह की अदालत में पेश किया। सीबीआई की मांग पर आरोपी वॉइस सैम्पल देने को तैयार हो गए हैं। अब वॉइस सैंपल सहित मामले की सुनवाई 9 मार्च को होगी।
बता दें कि आरोपी सूरज की लॉकअप में संदिग्ध हत्या मामले में कई आईजी जहूर जैदी समेत पुलिस के 9 कर्मी न्यायिक हिरासत काट रहे हैं। लगभग 5 महीनों से सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।
वे पुलिसकर्मी जो न्यायिक हिरासत में हैं
सीबीआई ने आरोपी सूरज की हत्या मामले में पूर्व निलबिंत आईजी जहूर हैदर जैदी, पूर्व एसपी शिमला डीडब्ल्यू नेगी,डीएसपी मनोज जोशी, सहित कुल 9 अधिकारी और कर्मचारी को गिरफ्तार किया है जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।