Follow Us:

जून महीना मंडी पर भारी, 4 दिनों में 8 कोरोना मामले, कुल 20 हो चुके हैं संक्रमित

बीरबल शर्मा |

मंडी जिले में बीते कल तीन और कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। जिनमें से दो जिले के धर्मपुर उपमंडल और एक जोगिंदरनगर उपमंडल के गुम्मा का है। गुम्मा के पास एक गांव 38 साल व्यक्ति बीमार होने के चलते बीती रात नेरचौक के लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज कोविड-19 अस्पताल में दाखिल किया गया था। जिसका टेस्ट लेने के बाद पॉजिटिव निकला है।

अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ देवेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पॉजिटिव आने पर इसे आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। यह व्यक्ति पंजाब के अबोहर से आया बताया गया है। इधर, जिले के धर्मपुर उपमंडल के दो संक्रमित जो पॉजिटिव आए हैं।

इनमें एक महाराष्ट्र औऱ एक मध्यप्रदेश से लौटा बताया गया है। यह भी बताया गया है कि ये सब होम क्वारंटाइन में थे ऐसे में विभाग औऱ प्रशासन इनके संपर्कों को खोजने में लग गया है। इन संबंधित गांवों और पंचायतों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। मंडी जिले में जून महीने में हर रोज मामले सामने आने लगे हैं जो सभी बाहरी प्रदेशों से आए हैं। पिछले चार दिनों में आठ  मामले सामने आ चुके हैं।