➤ पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने मुख्यमंत्री सुक्खू के मानसरोवर यात्रा प्रस्ताव की सराहना की
➤ धूमल बोले- अच्छा काम कोई भी करे, प्रदेश हित में होना चाहिए
➤ वर्ष 2009 में धूमल ने भी केंद्र सरकार से मानसरोवर यात्रा हिमाचल से शुरू करने की मांग की थी
हमीरपुर। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा कैलाश मानसरोवर यात्रा को हिमाचल प्रदेश से शुरू करने के प्रयासों की खुले दिल से सराहना की है। धूमल ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति या सरकार प्रदेश के हित में अच्छा कार्य आरंभ करता है या पहले शुरू हुई पहल को आगे बढ़ाता है, तो उसका सदन में स्वागत किया जाना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वर्ष 2009 में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार को पत्र लिखकर यह मांग उठाई थी कि हिमाचल से होकर मानसरोवर यात्रा का मार्ग खोला जाए। धूमल के अनुसार, यदि शिपकिला दर्रे से होकर यह यात्रा शुरू की जाती है तो इससे न केवल पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, बल्कि प्रदेश के पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इस मार्ग से यात्रा शुरू होने पर रास्ता छोटा और सुगम होगा, यात्रियों को सुरक्षित वातावरण मिलेगा और स्थानीय लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी। धूमल ने कहा कि हिमाचल की सीमाओं से होकर यात्रा संभव होने पर प्रदेश में यातायात के साधन विकसित होंगे, राजस्व में वृद्धि होगी और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर कोई अच्छा काम करे और कोई उसका फॉलोअप करे, तो उसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। काम प्रदेश हित में होना चाहिए।” उन्होंने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार दोनों से अनुरोध किया कि समन्वय कर यथासंभव त्वरित कार्यवाही कर इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाए।
वहीं, हाल ही में समीरपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि यह कोई असामान्य बात नहीं है। धूमल ने बताया कि नड्डा ने उन्हें अपने घर के कार्यक्रम में आमंत्रित किया था, लेकिन वे शामिल नहीं हो पाए, इसलिए नड्डा स्वयं उनसे मिलने आ गए।
पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान से साफ है कि राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर प्रदेश के विकास और जनता के हित के लिए सहयोग की भावना आज भी जीवित है। मानसरोवर यात्रा का यह प्रस्ताव आने वाले समय में हिमाचल के पर्यटन और धार्मिक यात्रा परिदृश्य में ऐतिहासिक परिवर्तन ला सकता है।



