Follow Us:

कालाअंब को मिला आधुनिक ईएसआई अस्पताल, बिंदल ने जताया मोदी सरकार का आभार

  • सिरमौर के कालाअंब क्षेत्र में 100 बिस्तरों वाले ईएसआई अस्पताल का उद्घाटन, 100 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण

  • डॉ. राजीव बिंदल ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रियों का जताया आभार, कहा- यह गरीबों और श्रमिकों के लिए आशा की किरण

  • कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार, हिमकेयर बंद करने, मेडिकल कॉलेज का कार्य ठप रखने और स्वास्थ्य सेवाएं घटाने के आरोप


ESI Hospital Kalaamb:  सिरमौर जिला के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया जब कालाअंब क्षेत्र में 100 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 100 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक ईएसआई अस्पताल जनता को समर्पित किया गया। इस शुभ अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, और श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया का आभार जताया।

डॉ. बिंदल ने कहा कि यह अस्पताल गरीबों, श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए एक नई उम्मीद की किरण है। इससे कालाअंब, पांवटा साहिब और सिरमौर के लगभग एक लाख लोगों को ईएसआई स्वास्थ्य सेवाएं उनके अपने ही जिले में उपलब्ध होंगी। पहले इन्हें इलाज के लिए बद्दी, बरोटीवाला या चंडीगढ़ जाना पड़ता था।

उन्होंने बताया कि सिरमौर का औद्योगिक विकास वर्ष 1972 में शुरू हुआ था, जिसे 2003 के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के औद्योगिक पैकेज ने गति दी। उसी विकास की कड़ी में यह अस्पताल एक मील का पत्थर है, जिसे भाजपा सरकार की निरंतर कोशिशों से मंजूरी, भूमि पूजन और निर्माण तक पहुंचाया गया।

डॉ. बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने सिरमौर की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में निराश किया है। कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंद कर दिए गए, जिससे हजारों मरीजों को इलाज से वंचित होना पड़ा। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि 261 करोड़ की लागत से प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज, जिसे मोदी सरकार ने मंजूरी दी थी, उसका निर्माण ढाई वर्षों से कांग्रेस सरकार ने ठप कर रखा है

हिमकेयर योजना को बंद किए जाने पर भी डॉ. बिंदल ने नाराजगी जताई और कहा कि यह गरीबों के मुफ्त इलाज के अधिकार पर चोट है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार के दौरान कालाअंब में उप तहसील, 5 पटवार सर्कल और सीवरेज योजना शुरू की गई थी, जिन्हें कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया है। इससे क्षेत्र गंदगी और अव्यवस्था से जूझ रहा है।

बिजली दरों में भारी वृद्धि का भी उन्होंने विरोध किया और कहा कि इससे औद्योगिक क्षेत्र को झटका लगा है और हजारों रोजगार खतरे में हैं।

कार्यक्रम में सांसद सुरेश कश्यप, विधायक सुखराम चौधरी, विधायिका रीना कश्यप, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, पूर्व जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता और वर्तमान जिलाध्यक्ष धीरज गुप्ता सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य तिरंगा यात्रा से हुई, जिसने पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया