Kangana Ranaut Budget Statement: हिमाचल प्रदेश की भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने केंद्रीय बजट 2025-26 में हिमाचल की रेलवे परियोजनाओं के लिए 2716 करोड़ रुपये के प्रावधान को ऐतिहासिक सौगात बताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देवभूमि हिमाचल के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
कंगना ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2009-2014 के दौरान हिमाचल को रेलवे के लिए मात्र 108 करोड़ रुपये का बजट मिलता था, जबकि अब यह बजट 25 गुना बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा, “यह बजट पीएम मोदी की हिमाचल प्रदेश की उन्नति और प्रगति के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है।”
सांसद कंगना रणौत ने बताया कि प्रदेश में 13,168 करोड़ रुपये की लागत से 255 किलोमीटर लंबे चार प्रमुख रेलवे प्रोजेक्ट्स पर कार्य जारी है। इसके अलावा शिमला, पालमपुर, अंब अंदौरा और बैजनाथ पपरोला को ‘अमृत स्टेशन’ के रूप में विकसित किया जा रहा है।
कंगना बोलीं- 2014 से अब तक हुए ये बड़े काम
-
24 रेल फ्लाईओवर और अंडरब्रिज बनाए गए।
-
24 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई गई।
-
हिमाचल को पहली ‘वंदे भारत’ ट्रेन की सौगात मिली।
-
कांग्रेस के शासन (2009-2014) में हिमाचल में कोई नया रेलवे ट्रैक नहीं जोड़ा गया था।
मोदी सरकार में हिमाचल का तेज विकास
कंगना ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रेलवे के विकास में मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने कांग्रेस शासन की तुलना करते हुए लिखा, “पहले रेल विस्तार के नाम पर हिमाचल के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता था, लेकिन अब केंद्र सरकार देवभूमि के समग्र विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित है।”