Follow Us:

कंगना के फ‍िर बिगड़े बोल- PWD मंत्री कहां उड़ा रहे गुलछर्रे:यहां आपदा है और कोई हनीमून तो कुछ विदेश घूम रहे, दफ्तरों में बैठे

कंगना रनोट का PWD मंत्री विक्रमादित्य पर हमला
आपदा के बीच शादी, हनीमून और विदेश दौरों पर उठाए सवाल
कुल्लू-मणिकर्ण सड़क की बदहाली पर सरकार को घेरा


हिमाचल प्रदेश में लगातार आपदाओं से जूझ रही जनता की परेशानियों को लेकर मंडी से सांसद कंगना रनोट ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। कंगना कुल्लू जिले के मणिकर्ण और लग वैली के दौरे पर पहुंचीं, जहां उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की और राहत सामग्री बांटी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज कसा।

कुल्लू के मणिकर्ण में आपदा प्रभावितों से मिलते हुए सांसद कंगना रनोट।

कंगना ने सवाल उठाया कि जब कुल्लू-मणिकर्ण सड़क महीनों से खस्ताहाल पड़ी है और जनता दुश्वारियों का सामना कर रही है, तो PWD मंत्री कहां हैं। उन्होंने कहा—”ये मंत्री और अफसर जनता की तकलीफों से बेखबर हैं। कोई अपनी शादी और हनीमून में व्यस्त है तो कोई विदेश की सैर पर निकल गया।” कंगना ने कहा कि ऐसे वक्त में जब प्रदेश आपदा से जूझ रहा है, नेताओं का जश्न और मौज-मस्ती ठीक नहीं है।

सांसद ने अफसरशाही को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “ऑफिसर दफ्तरों में बैठे हैं, जमीन पर कोई काम नहीं हो रहा। बजट होने के बावजूद सड़कें बहाल नहीं की जा रही। यह जनता के साथ धोखा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और जनता की परेशानियों की चिंता किसी को नहीं।

.कुल्लू की लग वैली में आपदा प्रभावितों से मिलने को जाते हुए सांसद कंगना।

कंगना रनोट ने विक्रमादित्य सिंह का नाम सीधे तौर पर लिए बिना इशारों में तंज कसा कि “दिल दुखता है जब आपदा के बीच लोग विदेश घूमते हैं और जश्न मनाते हैं।” गौरतलब है कि कुछ ही दिनों बाद विक्रमादित्य सिंह की शादी है, वहीं मुख्यमंत्री सुक्खू निजी दौरे पर विदेश में हैं।

याद रहे कि लोकसभा चुनाव में कंगना ने विक्रमादित्य को हराया था और तब से दोनों के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है। कुल्लू दौरे के दौरान कंगना ने एक बार फिर विक्रमादित्य को कठघरे में खड़ा किया।