Follow Us:

देखें कैफे का दिल मोह लेने वाला नजारा: फिल्मों, राजनीति के के बाद होटल इंडस्ट्री में कंगना का डेब्यू, मनाली में खोला सपनों का ‘द माउंटेन स्टोरी’कैफे

| Updated :

  • सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने मनाली के प्रीणी में ‘द माउंटेन स्टोरी’ कैफे खोला।
  • दीपिका पादुकोण के साथ शेयर किया वीडियो, याद दिलाया अपना वादा 
  • कैफे हिमाचली संस्कृति और पहाड़ी शैली में बना, 14 फरवरी को होगा उद्घाटन।
  • कंगना होटल व्यवसाय में कदम रखते हुए अपने बचपन के सपने को साकार कर रही हैं।

Kangana Ranaut Manali café: हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पर्यटन नगरी मनाली के प्रीणी क्षेत्र में अपना पहला कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी’ खोला है। इसका शुभारंभ कंगना वेलेंटाइन के दिन करेंगी। ये जानकारी कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की। इस मौके पर उन्होंने एक भावनात्मक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इस कैफे को अपने बचपन के सपनों की पूर्ति बताया। वीडियो में कंगना की आवाज में वॉइस ओवर है, जिसमें वे कहती हैं, “यह कहानी है ओस की उस बूंद की, जो देवदार के पत्तों पर बर्फ बनकर ठहर गई। यह कहानी है बचपन में मां की रसोई से आती खाने की खुशबू की, जो मेरे जहन में घुल गई। यह कहानी है आपके और मेरे रिश्ते की, जो पसंद से प्यार और अब परिवार बन गया। यह कहानी है आपकी और मेरी… ‘द माउंटेन स्टोरी’।”

देखें कैफे की दिल मोह लेने वाली तस्‍वीरें


कैफे मनाली के लेफ्ट बैंक से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इसे 14 फरवरी, वेलेंटाइन डे के अवसर पर औपचारिक रूप से उद्घाटित किया जाएगा। इस कैफे को हिमाचली वास्तुकला के अनुसार लकड़ी और पत्थर से तैयार किया गया है, जिससे यहां के समृद्ध स्वाद और संस्कृति की झलक मिलती है।

कंगना रनौत अभिनय, निर्देशन और निर्माण के क्षेत्र में सफलता के बाद अब होटल व्यवसाय की दुनिया में कदम रख रही हैं। कैफे के बाद वे मनाली में एक होटल खोलने की भी योजना बना रही हैं, जिसके लिए हाल ही में उन्होंने जमीन खरीदी है। कंगना ने लिखा, “हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा सपना साकार हो रहा है। ‘द माउंटेन स्टोरी’ सिर्फ एक खाने की जगह नहीं, बल्कि विरासत और दिल का उत्सव है।”


एडिटर इन चीफ पंकज पंडित -वीडियो  रिपोर्ट

 

दीपिका पादुकोण के साथ शेयर किया वीडियो


रेस्तरां की ओपनिंग की घोषणा के बाद कंगना ने अपने स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया, जिसे किसी फैंस द्वारा शेयर किया गया था। इसमें कंगना रनौत किसी एक इंटरव्यू में दिखाई दे रही हैं, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण, विद्या बालन और निमरत कौर भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कंगना कहती हैं कि वह एक ऐसा रेस्तरां खोलना चाहती हैं, जहां पूरी दुनिया भर के व्यंजन हों, साथ ही वह बताती हैं कि उन्होंने दुनिया भर का खाना खाया है, इसलिए वह एक अलग रेसिपी लेकर आएंगी। कंगना के इतना कहने पर दीपिका कहती हैं कि वह उनके रेस्तरां की पहली क्लाइंट बनना पसंद करेंगी, इसपर वहां मौजूद सभी हंसने लगते हैं।