➤ कांग्रेस की मेगा रैली में पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी पर कंगना रनौत की तीखी प्रतिक्रिया
➤ बोले—सभ्य देश में इस तरह की भाषा और बद्दुआएं स्वीकार्य नहीं
➤ 140 करोड़ जनता के चुने हुए प्रधानमंत्री के सम्मान का मुद्दा उठाया
दिल्ली: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कांग्रेस की मेगा रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई नारेबाजी पर कड़ी आपत्ति जताई है। कंगना रनौत ने कहा कि यह समझ से परे है कि किस सभ्य देश में इस तरह खुलेआम किसी के खिलाफ बद्दुआएं दी जाती हैं और अपशब्द कहे जाते हैं।
उन्होंने कहा कि विचारधाराएं अलग हो सकती हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि राजनीतिक विरोध दुश्मनी में बदल जाए। कंगना रनौत ने स्पष्ट किया कि इस तरह की भाषा और नारेबाजी गलत है और बेहद आहत करने वाली है।
भाजपा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 140 करोड़ देशवासियों द्वारा चुने गए प्रधानमंत्री हैं और उनके खिलाफ इस तरह के नारे न केवल असभ्य हैं, बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं के भी खिलाफ हैं। उन्होंने चिंता जताई कि राजनीति में किस तरह का माहौल बनाया जा रहा है, यह देश के लिए शुभ संकेत नहीं है।
कंगना रनौत ने कहा कि इस तरह की घटनाएं राजनीतिक गिरावट को दर्शाती हैं और इससे समाज में गलत संदेश जाता है। उन्होंने राजनीतिक दलों से संयम और मर्यादा बनाए रखने की अपील की।



