कर्फ्यू के दौरान डाढ़ गांव में 17 लोग फंस गए हैं। यह लोग होशियारपुर, पटियाला, लुधियाना, खरड़ आदि शहरों से 11 मार्च को मेला लगाने के लिए हिमाचल आये थे। उनके पास खाने पीने के पर्याप्त साधन न होने के कारण उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि हमें अपने घर भेज जाए या हमें राशन उपलब्ध करवाया जाए।
आज घनश्याम वर्मा ने 3 दिनों का राशन चामुंडा मंदिर से उपलब्ध करवाया है। आगे भूखे मरने की नोवत आ आए इसके लिए उन्होंन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।