Categories: हिमाचल

कांगड़ा और हमीरपुर में सबसे ज्यादा केस, जानें किस जिले में कितने मामले

<p>हिमाचल में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। इसी बीच सोमवार को भी कोरोना के 45 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा हमीरपुर जिला के 19 मामले हैं। सात मामले कांगड़ा जिला के हैं और ये सारे नगरोटा बगवां के हैं। इसके अलावा बिलासपुर में 5, ऊना और सोलन में चार-चार, शिमला में तीन, सिरमौर में दो और मंडी में एक नया मामला मिला है। प्रदेश में 45 नए मामले आने के बाद कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या बढ़कर 746 तक पहुंच गई है। प्रदेश से कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सोमवार को 863 सैंपल भेजे गए थे।</p>

<p>इनमें सबसे ज्यादा 168 सैंपल कांगड़ा से लिए गए थे। शिमला के 158, हमीरपुर के 129, चंबा के 58 सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे। सोमवार को बिलासपुर, किन्नौर, कुल्लू से कोई भी सैंपल नहीं भरा गया था। इसके अलावा लाहुल के 23 सैंपल, मंडी के 52, सिरमौर के 30, सोलन के 57 और ऊना के 130 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 807 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 18 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 38 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। इसके अलावा सोमवार को मिले बाकी पॉजिटिव रविवार के शेष सैंपलों की जांच में मिले हैं।</p>

<p>हिमाचल में अब तक कुल 65 हजार 189 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 64 हजार 324 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यहां पर राहत की बात है कि कोरोना संक्रमण के 429 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 279 रह गई है। हिमाचल में छह लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है। बात यदि जिलों की की जाए, तो बिलासपुर में मिले 37 कोरोना पीडि़तों में से 14 उपचाराधीन हैं। चंबा जिला में 44 कोरोना संक्रमितों में से आठ पीडि़तों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हमीरपुर में 182 कोरोना के मामले हैं। इनमें से 70 मरीज कोविड सेंटरों में है।</p>

<p>कांगड़ा में सबसे ज्यादा 191 मामले हो चुके हैं। इनमें से 70 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा किन्नौर में तीन मामले पॉजिटिव हैं, इनमें से दो का इलाज चल रहा है। कुल्लू में पांच कोरोना पीडि़तों में से दो मरीज उपचाराधीन हैं। मंडी जिला में 24 मामले कोरोना संक्रमितों के हैं, इनमें से केवल दो ही पीडि़त कोविड सेंटर में भर्ती हैं, बाकी ठीक हो चुके हैं। शिमला में तीन नए मामलों के बाद अब यहां कुल 33 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 17 कोरोना पीडि़तों का उपचार चल रहा है। सिरमौर की यदि बात करें तो यहां पर 34 मामले कोरोना पॉजिटिव के हो चुके हैं। इनमें से 10 का इलाज चल रहा है। सोलन जिला में पीडि़तों का आंकड़ा 81 तक पहुंच गया हैं। इनमें से 47 का इलाज चल रहा है। ऊना में 93 कोविड मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें 37 का इलाज चल रहा है, बाकी ठीक हो चुके हैं।</p>

Samachar First

Recent Posts

मुश्किल में हिमाचल की जनता: बिजली-पानी के बाद अब केंद्र ने की सस्ते राशन में कटौती

  Shimla: एक तरफ जहां हिमाचल में कांग्रेस सरकार बिजली की दरें बढ़ाकर और ग्रामीण…

3 hours ago

आज का राशिफल: 24 सितंबर 2024, जानें आपके लिए कैसा रहेगा मंगलवार

  मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन अच्छा…

4 hours ago

धर्मशाला में 29 से वन विभाग की राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स और ड्यूटी मीट

  सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन Dharamshala: जिला मुख्यालय धर्मशाला में 25वीं स्टेट लेवल…

4 hours ago

ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट में बड़ा घोटाला, विक्रम सिंह ठाकुर का बड़ा दावा

स्कैम की जांच करवाए, नहीं तो भाजपा करेगी बड़े आंदोलन का आगाज धर्मशाला। पूर्व उद्योग…

4 hours ago

रेणुका विधानसभा क्षेत्र को उप मुख्यमंत्री का तोहफा, 2.40 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ

नाहन। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधान सभा…

19 hours ago

जानें कौन सी योजना देगी 1% ब्याज पर 20 लाख का शिक्षा ऋण

  Shimla: डॉ. वाईएस परमार ऋण योजना को सुक्‍खू सरकार ने विस्‍तार दिया है। योजना…

19 hours ago