Follow Us:

कुल्लु हादसे में कांगड़ा का युवक हुआ लापता

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में 5 जुलाई को सुबह बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया था. बादल फटने से आई बाढ़

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में कल सुबह बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया था. बादल फटने से आई बाढ़ में कई घर बह गए और चार लोगों के लापता होने की भी खबर आई थी. चोज गांव की ओर जाने वाला पुल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था.

गांववासी अभी तक कल के हादसे को लेकर दहशत में हैं और इस बीच कांगड़ा से एक खबर आई है कि कुल्लु हादसे में जो लापता लोग है उनमें से एक युवक कांगड़ा के गरीब परिवार का भी लापता है. बता दे की परसो शाम में मां की अपने बेटे से आखरी बार बात हुई थी.

कल्लु हादसे का पता चलते ही परिवारजनो ने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क ना होने के बाद परिवार चिंता में आ गया. उसके तुरंत बाद परिवार के कुछ सदस्य और कांगडा परिषद के प्रधान युवक की खोज करने कुल्लु की और रवाना हो गए. रिश्तेदारो और परिवारजनों ने प्रशासन और सरकार से अपील की है कि युवक को तलाश करने में परिवारजनो की मदद की जाए.