<p>कैसीसी बैंक के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में वीरवार को केसीसी बैंक के वार्षिक अधिवेशन (एजीएम ) का आयोजन धर्मशाला कालेज के ऑडिटोरियम में किया गया। बैठक में बैंक के 196 के लगभग डेलीगेट्स ने इसमें भाग लिया। बैठक में डेलीगेट्स ने बट्टा खाता यानी रिजर्व फंड को लेकर सहमति नहीं दी, वहीं बैंक की ब्याज दर पर भी डेलीगेटस संतुष्ट नजर नहीं आए। केसीसी बैंक ऋण फर्जीवाड़े में केसीसी बैंक चेयरमैन ने कहा कि इस दिशा में बैंक प्रबंधन आगे बढ़ रहा है। बैंक प्रबंधन ने सख्ती से कुछ निर्णय लिए हैं, कुछ मामले ध्यान में आए हैं, उन्हें यदि विजिलेंस को देना होगा तो वैसे किया जाएगा और एफआईआर दर्ज करवानी होगी तो इस दिशा में भी प्रबंधन आगे बढ़ेगा।</p>
<p>केसीसी बैंक के चेयरमैन डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कि केसीसी बैंक का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया, जिसमें बैंक के 196 डेलीगेटस ने भाग लिया। जिसमें सभी के सामने बैंक का पूरे साल का लेखा-जोखा रखा जाता है, जिसे जनरल हाउस में पास किया जाता है। अधिवेशन में लंबी चर्चा हुई और अच्छे सुझाव मिले हैं। बैंक को आगे बढ़ाने में सुझाव अहम भूमिका निभाएंगे। एजेंडे में जितनी भी आइटम थी, उनमें सभी में लगभग सहमति बन गई है। बटटा खाता (रिजर्व फंड) उसमें डेलीगेटस को रिजर्वेशन थी, जिस पर उन्होंने सहमति नहीं दी है।</p>
<p><span style=”color:#27ae60″><strong>(आगे खबर के लिए विज्ञापने के नीचे स्क्रॉल करें)</strong></span></p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(4974).jpeg” style=”height:456px; width:600px” /></p>
<p>उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधन पहले डेलीगेटस की शंकाओं का निवारण करेगा, उसके बाद इसे सहमति प्रदान की जाएगी। बैंक प्रबंधन ने सख्ती से कुछ निर्णय लिए हैं, कुछ मामले ध्यान में आए हैं, उन्हें यदि विजिलेंस को देना होगा तो वैसे किया जाएगा और एफआईआर दर्ज करवानी होगी तो इस दिशा में भी प्रबंधन आगे बढ़ेगा। डेलीगेटस द्वारा ऋण ब्याज के मामले में बैंक प्रबंधन अपनी फायनांसियल हेल्थ को देखते हुए आगामी निर्णय लेगा।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(4977).jpeg” style=”height:472px; width:899px” /></p>
Tribal Areas Development: राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज धर्मशाला के सर्किट…
HPRCA Final Results 2024: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने बुधवार को चार अलग-अलग…
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…