चलो गांव की और जन संपर्क अभियान के तहत आज पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता चौधरी सुरेंद्र काकू ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर जागृत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने शहरों से लेकर गांव तक कोरोना की दूसरी लहर को कुशलता पूर्वक हराया है। उन्होंने कहा कि जनता जयराम सरकार के अनथक प्रयत्नों का धन्यवाद करती है।
पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री दिर रात एक कर 18 घंटे काम कर प्रदेश की जनता और सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री बनने की एक मिशाल पेश की है जिसे कई सालों तक याद रखा जाएगा। काकू ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार, कोरोना वॉरियर्स और हर वर्ग के कर्मचारियों ने पूरी लगन के साथ काम किया है। इसलिए मैं उन सब धन्यवाद करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना की संभावित तीसरी लहर से सावधान और सचेत रहने की अपील की है।