क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय अधिकारी आकाश राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इवान सिक्योरिटी फंकसन्स प्राइवेट लिमिटेड, शिमला द्वारा सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर एचआर के 180 पद अधिसूचित किए गए हैं, सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बाहरवीं रखी गई है.
एचआर के पदों हेतु स्नातक या एमबीए पास है तथा आयु सीमा 20 से 36 वर्ष के बीच रखी गई है , लम्बाई 173 सेंटीमीटर, भार 60 किलोग्राम (लड़कों के लिए ) व लम्बाई 163 सेंटीमीटर, भार 48 किलोग्राम (लड़कियों के लिए) होना चाहिए।
इस साक्षात्कार हेतु महिला व पुरुष दोनों ही आवेदक पात्र होगें, कम्पनी द्वारा रूपए 12000 से 18000 प्रति माह (सिक्यूरिटी गार्ड ) , 14000 से 22000 से प्रति माह (सिक्यूरिटी सुपरवाइजर), 15000 से 25000 प्रति माह (एचआर) को वेतन दिया जाएगा।
कम्पनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश, पंजाब व हरियाणा में तैनाती दी जाएगी. इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 05 अक्तूबर को उप रोजगार कार्यालय, बड़ोह, छह अक्तूबर को उप रोजगार कार्यालय, फतेहपुर,व 07 अक्तूबर को उप रोजगार कार्यालय, नगरोटा सूरियां में सुबह दस बजे पहुंचकर उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नंबर9418217918 तथा 8221862918 पर सम्पर्क भी कर सकते है। इस साक्षात्कार के सम्बन्ध में यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं होगा।
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…
NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…
Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…
Rahul Gandhi in Shimla: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…
Mother murders children in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र…