Follow Us:

कांगड़ा: कोरोना संकट में मदद के लिए आगे आया KCC बैंक, भेंट की 10 स्वचलित सैनिटाइजर मशीन

मृत्युंजय पुरी |

कोरोना के इस संकटकाल में प्रदेश के सबसे बड़े सहकारी बैंक, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (KCCB) ने फिर एक बार मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। आम जनता व स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बैंक के अध्यक्ष डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने सीएमओ कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता को 10 स्वचालित (ऑटोमैटिक) सैनिटाइजर मशीनें व 50 लीटर सैनिटाइजर भेंट किया। 

सीएमओ कांगड़ा ने बैंक अध्यक्ष और बैंक प्रबंधन का संकट की इस घड़ी में इस तरह के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने आगे भी ऐसे ही सहयोग का अपने बैंक का संकल्प दोहराया। ज्ञात रहे कोरोना  संकट की शुरुआत में ही कांगड़ा बैंक ने 51 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष व इसके कर्मीयों ने 23.73 लाख रुपए का अंशदान एचपी कोविड फंड में किया था। इस मौके पर एमएस डॉक्टर राजेश गुलेरी के अलावा बैंक की ओर से निदेशक रंजीत सिंह राणा , प्रबंध निदेशक विनय कुमार, सहायक महाप्रबंधक नवनीत शर्मा भी मौजूद थे।