Himachal religious slogan controversy: कश्मीरी फेरीवालों पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने वाली लंबागांव खंड की गंदड़ बरडाम की पंचायत समिति सदस्य को जिलाधीश के आदेशों के बाद निलंबित कर दिया गया है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फेरीवालों ने पुलिस चौकी आलमपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया कि सुषमा देवी ने फेरीवालों को हिमाचल में न आने की हिदायत दी और उनसे ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने को कहा।
इस मामले में बीडीओ लंबागांव ने अपनी रिपोर्ट डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा को भेजी, जिसके आधार पर सुषमा देवी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। सदस्य द्वारा नोटिस का जवाब दिया गया, लेकिन संतोषजनक न होने पर पंचायती राज अधिनियम के तहत उन्हें निलंबित कर दिया गया।
निलंबन आदेश के अनुसार, सुषमा देवी ने अपने पद की गरिमा और जिम्मेदारियों का पालन नहीं किया। डीसी ने उन्हें पंचायत समिति की संपत्ति बीडीओ लंबागांव को सौंपने का निर्देश दिया।
सूत्रों के अनुसार, सुषमा देवी ने अपने जवाब में कहा कि उनका इरादा किसी धर्म या समुदाय को ठेस पहुंचाने का नहीं था, और जो शब्द उन्होंने कहे, वह अनजाने में निकले। बीडीओ लंबागांव सिकंदर सिंह ने इस निलंबन की पुष्टि की है।