हिमाचल

शख्स बोला- मेरे बेटे को झूठे केस में फंसा रही है कांगड़ा पुलिस, इंसाफ न मिला तो जाऊंगा हाईकोर्ट

जोगिंदर नगर उपमंडल की नेरघरवासड़ा पंचायत के उप्रधान राकेश जम्वाल ने कांगड़ा पुलिस पर उसके बेटे को झूठे केस में फंसाने के आरोप लगाए हैं। राकेश जमवाल ने कहा कि कांगड़ा पुलिस द्वारा मेरे बेटे को बेवजह फंसाया जा रहा है। आरटीआई से मांगी गई जानकारी का भी मुझे कोई जवाब नहीं दिया जा रहा। आज मेरा परिवार हर समय डर के माहौल में जीने को मजबूर हैं। मुझे न्याय चाहिए, अगर मुझे न्यान नहीं मिला तो मैं हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाउंगा।

उपप्रधान राकेश जमवाल ने कहा कि 29 जुलाई को उनके बेटे सौरभ जम्वाल को सादी वर्दी पहने 5 लोगों द्वारा सुबह 10 बजे जबरन घसीटकर चौगान के एक कैफे के अंदर ले जाया गया और उससे मारपीट की गयी। उसके बाद उसे दोपहर डेढ बजे बैजनाथ पुलिस के हवाले करते हुए, दुकान के काउटंर से बरामद 148 ग्राम चरस के साथ सहअभियुक्त बना दिया गया। उन्होंने कहा कि उनके बेटे का न तो कैफे वाले से लेना देना है और न चरस से।

राकेश जम्वाल ने कहा कि बेटे की गिरफ्तारी की सूचना जब उन्हें 5 बजे बैजनाथ पुलिस द्वारा दी गयी तब उनके पांव के नीचे से जमीन खिसक गयी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा एमबीए की पढ़ाई कर रहा है और अपने बडे भाई जोकि बीड़ में होटल व्यवसाय में कार्यरत है का हाथ बंटा रहा था। वह अपने भाई के होटल के लिए पर्यटकों के ठहरने के लिये सहयोग कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसका सारा करियर खत्म कर दिया है।

उन्होनें कहा कि 2 अगस्त को एसपी कांगडा से स्वंतत्र जांच की मांग की थी, जिसका उन्हें आज तक कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि वह पांच लोग कौन थे, जिन्होने उनके बेटे को घसीटा और पीटा। उनकी उन्होंने पुलिस से मोबाईल लोकेशन और कॉल डिटेल मांगी है। लेकिन वह डिटेल उन्हें आज तक नहीं दी गयी। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी बैजनाथ ने बताया कि बैजनाथ पुलिस ने 10 बजे सुबह पकड़ा है। पर यह बात जांच में शामिल नहीं है। जिस समय उनका बेटे को पकड़ा गया उनके पास सीसीटीवी फुटेज पड़ी है।

उन्होने कहा कि यह सब राजनीतिक द्वेष भावना से किया जा रहा है और उनका राजनीतिक भविष्य खराब करने की कोशिश की जा रही है। वह लगातार तीन बार उपप्रधान बने हैं औऱ नशे के विरूध आवाज उठाते रहे हैं। पर अब नशे के सौदागर ही अब उनके परिवार के पीछे पड़ गए हैं। पुलिस द्वारा उनकी गाड़ी को बार बार चैक किया जा रहा है। उन्हें डर है कि उन्हें फिर से कहीं झूठे मामले में फंसा न दिया जाए।

जमवाल ने कहा कि उनके द्वारा मांगी गयी जानकारी पुलिस द्वारा मुहया नहीं करवायी जा रही है जिससे अब लगता है कि पुलिस ही पुलिस को बचा रही है। बेटे की एमएलसी रिपोर्ट भी नहीं दी जा रही है। राकेश ने कहा कि उन्होनें बीस लाख रुपये का लोन लेकर बेटे के लिये बीड़ में कारोबार शुरू किया। उनके बैक खातों की जानकारी पुलिस हासिल कर सकती है। उनके 8 कॉल डिटेल पुलिस ले सकती है। कहीं भी कोई गलत पाया जाये तो उसे और उसके परिवार को सख्त सजा दी जाये। उन्हें कानून पर पूरा विश्वास है।

उन्होंने कहा कि उनकी और उनके परिवार की झूठी शिकायतें नारकोटिक्स ब्यूरो के पास की जा रही हैं। पुलिस बड़े चरस तस्करों तक तो पहुंच नहीं पा रही है पर उन्हें और उनके परिवार को बिना वजह तंग किया जा रहा है। उन्होनें लोगों से उनके बुरे वक्त में सहयोग की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग अपने बच्चों को संभाल कर रखे न जाने कब यह विपदा उन पर आ जाये क्योंकि उनका पुलिस से भरोसा उठ चुका है।

Samachar First

Recent Posts

जय राम ठाकुर ने विधानसभा में दी भगवान को चुनौती : सीएम

भरमौर (चंबा): चंबा जिले के भरमौर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर…

1 hour ago

देशवासी सिर्फ़ नरेन्द्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक है: जयराम ठाकुर

शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतवासी  नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार…

1 hour ago

हिमाचल प्रदेश में चल रही है मित्रों की सरकार: डॉ. राजीव भारद्वाज

कांगड़ा-चंबा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा की हिमाचल प्रदेश में मित्रों की…

1 hour ago

किसानों के मुद्दों को प्राथमिकता में शामिल करने वालों को समर्थन देगा संयुक्त किसान

लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल में किसानो के विभिन्न संगठनों ने संयुक्त किसान मंच के…

2 hours ago

सुक्खू सरकार की गलत नीतियों से हिमाचल से बड़े बड़े उद्योगों का हुआ पलायन

हिमाचल प्रदेश में पिछले 16 महीने के कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उद्योगों का प्रदेश…

2 hours ago

डॉ यशवंत सिंह परमार की 44 वी पुण्यतिथि , कांग्रेस कार्यालय में दी श्रद्धाजंलि

हिमाचल निर्माता व प्रथम मुख्यमंत्री डॉ यशवंत सिंह परमार की 44वी पुण्यतिथि पर प्रदेश भर…

4 hours ago