Follow Us:

पुराना कांगड़ा से मटौर सड़क के सुधारीकरण को 1 करोड़ की मंजूरी

पुराना कांगड़ा से मटौर सड़क के सुधारीकरण को 1 करोड़ रुपए स्वीकृत
नंदरुल पंचायत में 4.5 लाख रुपए से डिस्पेंसरी बनेगी
अजय वर्मा ने लोगों की पानी व रोशनी की समस्या का किया समाधान


हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा क्षेत्र के लोगों को जल्द ही बेहतर सड़क सुविधा मिलने जा रही है। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने जानकारी दी कि पुराना कांगड़ा से मटौर सड़क के सुधारीकरण के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। यह सड़क कई जगहों पर भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और लगातार बरसात के कारण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। अब मौसम साफ होने के बाद अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि इस कार्य को तेजी से पूरा किया जाए। लगभग 4 किलोमीटर लंबी यह सड़क लोगों की आवाजाही को और भी सुगम बनाएगी।

उन्होंने बताया कि जोगीपुर पंचायत से आए ग्रामीणों ने पानी की समस्या को उनके समक्ष उठाया, जिस पर उन्होंने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए और समस्या का समाधान करवाया। साथ ही पंचायत को दो स्ट्रीट लाइट की सौगात भी दी, जिससे रात के समय स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि पहले घोषित नंदरुल पंचायत की डिस्पेंसरी को बनाने के लिए भी अब 4.5 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस डिस्पेंसरी के तैयार हो जाने से हजारों लोगों को घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।

अजय वर्मा ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर को और अधिक बेहतर सुविधाओं के साथ उन्नत किया जाए और इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं।