Follow Us:

हलेड़कला पंचायत में 70 करोड़ की सिवरेज योजना, सुरेंद्र काकू ने गिनाई उपलब्धियां


हलेड़कला पंचायत समेत 7 पंचायतों में 70 करोड़ की सिवरेज योजना स्थापित हो रही है
पूर्व सीपीएस चौधरी सुरेंद्र काकू ने अपने कार्यकाल में हुए अभूतपूर्व विकास की गिनाई उपलब्धियां
जनसम्पर्क अभियान में भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सरकार के समय को बताया सुनहरा दौर


हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में  हलेड़कला पंचायत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीपीएस चौधरी सुरेंद्र काकू ने कहा कि पंचायत समेत आसपास की कुल सात पंचायतों में 70 करोड़ रुपये की सिवरेज योजना स्थापित की जा रही है। मुख्यमंत्री द्वारा मटोर पंचायत में इस योजना का शिलान्यास किया गया है और कार्य जोरों पर चल रहा है।

उन्होंने बताया कि उनके प्रयासों से मटोर से पानी उठाकर हलेड़कला पंचायत तक पहुंचाया गया, जिससे सूखे से जूझ रहे किसानों को बड़ी राहत मिली। कृषि और फसलों को संजीवनी देने के लिए यह कदम कारगर साबित हुआ। साथ ही पंचायत में कुल्हों के निर्माण के लिए लाखों रुपये दिए गए।

कार्यक्रम के दौरान चलो गांव की ओर अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया। जनसम्पर्क अभियान में उन्होंने जनता से संवाद करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में कांगड़ा में अभूतपूर्व विकास हुआ। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जनता अब पछता रही है क्योंकि 12 साल से भाजपा विधायक होने के बावजूद क्षेत्र में विकास नाम की कोई चीज नहीं हुई और कांगड़ा को भाजपा ने 25 साल पीछे धकेल दिया।

काकू ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में हलेड़कला स्कूल को हाई स्कूल का दर्जा दिलवाया। 4 करोड़ रुपये की पेयजल योजना चालू करवाई, वहीं जोगीपुर और नटेहड़ के लिए 2-2 करोड़ रुपये के ट्यूबवेल लगाए गए। सिंचाई के लिए भी ट्यूबवेल लगवाए और लाखों रुपये सड़कों और रास्तों पर खर्च किए।

उन्होंने कहा कि उनकी सोच हमेशा विकास पर केंद्रित रही है और वे गरीबों के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। युवाओं को रोजगार देने के प्रयास किए जा रहे हैं और जनता की हर जरूरत को पूरा करने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने दावा किया कि हलेड़कला पंचायत में इतना विकास हुआ है कि गिनते-गिनते भी कम पड़ जाए।