Follow Us:

कांगड़ा : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेश के कर्मचारियों ने की पेन डाउन स्ट्राइक

|

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन की राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर मंगलवार को प्रदेश के लगभग हर कार्यालय में 2 घंटे पेन डाउन स्ट्राइक की गई। इस दौरान प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में 2 घंटे तक कामकाज प्रभावित रहा। कांगड़ा जिला के हर विभाग के कर्मचारी भी इस पेन डाउन स्ट्राईक में शामिल हुए।

एसोसिएशन के कांगड़ा जिला प्रधान रजिंदर मन्हास ने बताया कि कर्मचारी पिछले 3 साल से प्रदेश सरकार से पेंशन बहाली की मांग को लेकर मिल रहे थे। हर मंत्री हर विधायक और कई बार मुख्यमंत्री से मिलने के बावजूद भी एनपीएस कर्मचारियों को पेंशन तो दूर की बात अभी तक वह लाभ भी नहीं दिए गए जो केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को दे रही है। इससे कर्मचारी नाराज थे।

एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष पराशर ने बताया कि कांगड़ा के 15 विधानसभा क्षेत्रों में हर कार्यालय के कर्मचारियों ने इसमें सहभागिता निभाई और दो घण्टे कोई काम नहीं किया । एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगामी विधानसभा सत्र में कर्मचारियों को वह लाभ भी नहीं दिए गए जो केंद्र दे रहा है तो यह आंदोलन और उग्र रूप धारण कर लेगा।

इसके साथ ही एसोसिएशन के 20 खण्ड प्रधानों ने सरकार को पेंशन बहाली के लिए विजन डॉक्यूमेंट अनुसार कमेटी के गठन का वायदा भी याद दिलाया । जिला प्रधान से कहा कि नई पेंशन स्कीम में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को महज 500 से 2000 पैंशन मिल रही है जो बुढापा पैंशन से भी कम आ रही है