प्रदेशभर के मौसम में आए बदलाव ने क़हर ढाना शुरू कर दिया है। कांगड़ा के बगली में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश से एक पेड़ सड़क आ गिरा, जिससे रास्ता पूरी तरह बाधित हो चुका है। दोनों ओर गाड़ियों का जाम लगना शुरू हो गया है और कुछ लोग सड़क को बाधित देख वापस हो रहे हैं।
वहीं, दोपहर बाद आए इस बदलाव से कांगड़ा जिला में जोरदार गरज बौछार जारी है। कई जगहों पर तेज बारिश जारी है तो कई जगहों पर आंधी तुफान के साथ धूल मिट्टी उड़ रही है। शिमला में भी बारिश हो रही है। हल्की बारिश के साथ-साथ तुफान जारी है।यहां लोगों को प्रचंड गर्मी से राहता मिली है।