HMOA कांगड़ा की क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, कांगड़ा ने शिमला को 8 विकेट से हराया

|

  • HMOA कांगड़ा की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ HRTC उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने किया

  • पहला मैच कांगड़ा बनाम शिमला कांगड़ा ने 8 विकेट से दर्ज की शानदार जीत

  • प्रतियोगिता का उद्देश्य खेल के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना

  • मीडिया पार्टनर इस आयोजन का  मीडिया पार्टनर समाचार फर्स्ट है


नगर परिषद मैदान, कांगड़ा में हिमाचल प्रदेश मेडिकल एसोसिएशन (HMOA) कांगड़ा की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने किया।

उन्होंने HMOA द्वारा आयोजित इस खेल प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस मौके पर RHWTC, छेब के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विवेक करोल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता का मीडिया पार्टनर समाचार फर्स्ट है ।

प्रतियोगिता के पहले मैच में कांगड़ा और शिमला की टीमें आमने-सामने रहीं। शिमला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में कांगड़ा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 10 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत से कांगड़ा टीम ने प्रतियोगिता में एक मजबूत शुरुआत की।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। आयोजकों ने कहा कि खेल और व्यायाम जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह संदेश देना आवश्यक है कि व्यस्त जीवनशैली के बावजूद स्वास्थ्य की देखभाल की जानी चाहिए।

 इस अवसर पर HMOA कांगड़ा के अध्यक्ष डॉ. उदय, डॉ. अल्पना, डॉ. अंकुश, डॉ. मनिका, डॉ. नीतीश मिन्हास, डॉ. विजय, डॉ. सुनीश, डॉ. परवीन, डॉ. राजेश, डॉ. प्रदीप, डॉ. अमित, डॉ. अंकित और डॉ. विक्रम सहित कई अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों और आयोजन समिति के सदस्यों ने इसे सफल बनाने के लिए पूर्ण उत्साह दिखाया।