हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके दोपहर करीब 2 बजकर 2 मिनट पर रिकॉर्ड किए गए है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है। भूकंप का केंद्र राजा का तलाब के पास जमीन से करीब 5 किलोमीटर नीचे रहा। हालांकि भूकंप के इन झटकों से किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि इसी महीने हिमाचल में ये चौथा भूकंप का झटका महसूस किया गया है।