कुल्लू ज़िला के कसोल में पुलिस और पर्यटकों के बीच तलाशी लेने के दौरान हाथपाई की नौबत आ गई। इन दिनों फेसबुक और वाट्सअप एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पर्यटक पुलिस पर थप्पड़ जड़ने के आरोप लगा रहे हैं। वीडियो में उनका आरोप है कि पुलिस शराब पी हुई है और नशे में उनकी बेवजह पिटाई की है। (वीडियो ख़बर के आखिर में हैं)
अब इस वीडियो के आने के बाद कुल्लू की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें जो भी गुनहगार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक रात के वक्त पर्यटक बैग लेक जा रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें सीविल ड्रेस में रोका और तलाशी शुरू की। इसी दौरान कहासुनी के दौरान पुलिस की तरफ से थप्पड़ जड़ दिए गए। जिसके बाद पर्यटक भी वीडियो में पुलिस से उलझते दिखाई दिए…नीचे वीडियो देखें—