Follow Us:

KCC बैंक मैनेजर ने एक ही परिवार के चार सदस्य के साथ की धोखाधड़ी

पी.चंद |

प्रदेश में आए दिन कई धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आती है. मिली जानकारी के मुताबिक विनोद कुमार सहायक महाप्रबंधक कांगड़ा केद्रींय सहकारी बैंक समिति मंडल अधिकारी ऊना के द्वारा दिए गए शिकायतपत्र जिसमें आरोप लगाए गए है कि एक ही परिवार के चार सदस्य जोकि गांव धमेटा तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के रहने वाले है.

उनके नाम पर बिना उनकी जानकारी के 20-20 लाख रुपये के चार ऋण जाली दस्तावेज तैयार करके तत्कालीन बैंक मैनेजर कमल देव भोगल के.सी.सी बैंक शाखा ऊना द्वारा कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर स्वीकृत किए व छल करके इस राशि को लिया गया.

वहीं, अब थाना ऊना में इस मामले की जांच में आरोप सही साबित होने पर अब बैंक मैनेजर, इसके सहयोगी संदीप कुमार, दिनेश डेविट के विरूद्ध अधीन धारा 409, 467, 471, 477A, 120-B व अन्य धाराओं के साथ इस मामले के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी  गई है.