हिमाचल

किडनैंपिंग मामला, ट्यूशन पढ़ने जा रही बच्ची के अपहरण का प्रयास

  • सहौड़ा के पैहग में 2 अनजान लोगों ने दिया वारदात को अंजाम
  • महिला की मदद से अपराधियों के चंगुल से बच्ची हुई आजाद

कांगड़ा में किडनैपिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार बच्चों के अपहरण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब ताजा मामला कांगड़ा विधानसभा के पैहग में देखने को मिला है। यहां 2 अनजान लोगों ने ट्यूशन पढ़ने जा रही बच्ची को किडनैप करने की कोशिश की लेकिन गनीमत यह रही कि एक महिला की मदद से बच्ची अपहरण होने से बाल-बाल बच गई। दिनदहाड़े इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

बच्ची के परिवार वालों को जब इस घटना का पता लगा तो उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हुआ यूं कि हर रोज की तरह बच्ची 300 मीटर दूर ट्यूशन पढ़ने जाती है। रविवार को छुट्टी होने के कारण सातवीं कक्षा की यह बच्ची सुबह 10 बजे के करीब ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली। वह अभी घर से थोड़ी ही दूर पहुंची थी कि पीछे से आ रही गाड़ी वाले गाड़ी रोक दी और उसमें एक व्यक्ति बाहर निकला और बच्ची को रोक लिया।
उसने बच्ची से कहा कि वह उसे छोड़ देगा, लेकिन बच्ची ने गाड़ी में बैठने से मना कर दिया।
जब बच्ची आगे निकल गई तो गाड़ी वाले ने गाड़ी बच्ची के आगे लगा दी और एक व्यक्ति गाड़ी से उतरा और बच्ची को जबरदस्ती गाड़ी में खींचने लगा। तभी वहां से एक महिला गुजर रही थी, उसने बच्ची को छुड़वाया और शोर मचाया। शोर मचाते ही अज्ञात लोग गाड़ी में बैठकर भाग गए।

वहीं, पुलिस थाना प्रभारी गगल उधम सिंह राजपूत ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है और तुरंत एक पुलिस दल इस मामले की जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।

हिमाचल में इस तहर की वारदातें बढ़ना सच में चिंता का विषय है। इससे पहले भी कांगड़ा जिले में एक बच्चे को टॉफी के लालच में अगवा करने का प्रयास किया गया था। वहीं पठानकोट से अगवा बच्चे के नूरपुर में मिलने के बाद कांगड़ा जिले में पहले से ही माहौल सनसनीखेज बन चुका है।

  • पुलिस के साथ साथ समाज को भी इसके लिए उचित कदम उठाने चाहिए।
    1. अपने घर में किरायेदार रखते समय बिना बेरिफिकेशन के उन्हें न रखें।
    2. इसके साथ ही फेरी वालों को बिना आईडी के अपने घर में घुसने न दें।
    3. साथ ही जब भी बच्चे घर से बाहर निकले तो उन्हें अकेले न भेजे,
    4. किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने का सामान न लें।
    5. किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें।
Kritika

Recent Posts

अमेरिका की ध्रुवी पटेल के सिर सजा Miss India Worldwide का ताज

समाचार फर्स्‍ट एजेंसी Washington: अमेरिका में ‘कम्प्यूटर इन्फॉर्मेशन सिस्टम’ की छात्रा ध्रुवी पटेल को ‘मिस…

5 hours ago

27 या 28 सितंबर को इंदिरा एकादशी कब है? जानें

  Indira Ekadashi 2024 : हिंदू धर्म में आश्विन मास की पहली एकादशी व्रत का…

5 hours ago

दोपहर 12 बजे हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक: क्या होंगे प्रमुख निर्णय?

  Shimla:  राज्य मंत्रिमंडल की बैठक शुक्रवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की…

5 hours ago

आज का ज्योतिषीय प्रभाव

आज का राशिफल 20 सितम्बर 2024, शुक्रवार मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले,…

5 hours ago

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

19 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

20 hours ago