Follow Us:

किन्नौर: भारी बारिश के बाद उफान पर पागल नाला, NH-5 हुआ बंद

जिला किन्नौर में सुबह हल्की बारिश के चलते टापरी के समीप पागल नाले में अचानक मलवा आ गया। भारी मलबे के चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 बाधित हो गया। ऐसे में इस मलबे की चपेट में कुछ छोटे वाहन भी आ गये…

पी.चंद |

जिला किन्नौर में सुबह हल्की बारिश के चलते टापरी के समीप पागल नाले में अचानक मलवा आ गया। भारी मलबे के चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 बाधित हो गया। ऐसे में इस मलबे की चपेट में कुछ छोटे वाहन भी आ गये। मलबे में फंसे वहानों को निकालने के लिए सेना के जवान आगे आए और धक्का लगाकर मलबे में फंसी गाड़ियों को बाहर निकाला।

बता दें कि पागल नाले में गिरे मलबे ने नेशनल हाइवे -5 को पूरी तरह बाधित हो गया है। इस मलबे की चपेट में आए वाहनों की सवारियां बिल्कुल सुरक्षित हैं। हालांकि पागल नाले में मलबा गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में प्रशासन द्वारा पागल नाला समीप सड़क के दोनों किनारों पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है।