Follow Us:

किन्नौर: पागलनाला में मलबा आने से NH-5 बंद, रामपुर में खड़ी कार पर गिरे पत्थर

पी.चंद |

प्रदेश में मॉनसून जाते जाते कहर ढा रहा है। भारी बारिश के चलते किन्नौर जिला के पागल नाला में सुबह करीब 4 बजे भयंकर मलवा आया है। जिसके बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। फिलहाल प्रशासन द्वारा सड़क बहाली का काम शुरू नहीं किया गया है। क्योंकि इस नाले में अभी भी मलबा गिरने का सिलसिला जारी है। वहीं, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में भूस्खलन से 13 सड़कें और 184 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं।

वहीं, शिमला के रामपुर उपमंडल में बीती रात हुई बारिश के चलते भूस्खलन और पत्थर गिरने से सड़क किनारे खड़ी एक कार नंबर HP-95-0977 क्षतिग्रस्त हो गई। घटना खोपड़ी नामक स्थान पर NH-5 पर पेश आया है। गनीमत रही की जिस समय ये हादसा पेश आया कार में कोई नहीं था जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। रामपुर पुलिस के मुताबिक भूस्खलन के चलते भारी-भरकम पत्थर गिरने से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन देर रात अचानक हुए इस भूस्खलन से कार की छत और चालक सीट वाली जगह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।