Follow Us:

क़रीब एक माह में बना किन्‍नौर का बटसेरी पुल, 25 जुलाई को चट्टाने गिरने से टूटा था पुल

पी. चंद | Updated :

जिला किन्‍नौर के बटसेरी में 25 जुलाई को हुए भारी भूस्खलन से टूटे पुल को नए सिरे से तैयार कर दिया गया है। बटसेरी में 120 मीटर लंबे पुल को लोक निर्माण विभाग के मैकेनिकल इंजीनियरों ने करीब एक महीने बाद सड़क मार्ग से जोड़ दिया है। 25 जुलाई को सांगला तहसील के बटसेरी में पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने से पुल को पत्थरों ने धरासायी कर दिया था। जिस कारण बटसेरी के ग्रामीणों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई थी।

ये पुल किन्‍नौर के बटसेरी गांव को जोड़ता है और अब इसे वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया गया है। डीसी किन्नौर आबिद हुसैन ने इसकी जानकारी दी है। गौर रहे किन्नौर के सांगला छितकुल मार्ग पर पहाड़ से बड़ी-बड़ी चट्टाने आने के बाद जहाँ 9 लोंगो की मौत हो गई थी वहीं पुल टूटने से सड़क मार्ग भी बंद हो गया था। जिसे एक माह बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।