Follow Us:

किन्नौर की बेटी स्नेहा ने दुबई में आयोजित एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

|

दुबई में आयोजित एशियन यूथ वीमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिमाचल के किन्नौर जिला के सांगला से संबंध रखने वाली स्नेहा ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है। स्नेहा ने ये पदक 66 किलोग्राम वर्ग में यूएई की खिलाड़ी को हराकर जीता है। स्नेहा के मेडल जीतने की खबर मिलते ही सभी लोग स्नेहा और उनके परिवार को बधाई दे रहे हैं। सुबह से ही स्नेहा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पूरे गांव में जश्न का माहौल बना हुआ है।

बता दें कि स्नेहा किन्नौर जिला के सांगला से संबंध रखती है। स्नेहा के पिता अध्यापक और माता गृहणी हैं। स्नेहा इससे पहले भी स्टेट और नेशनल लेवल पर बेहतर प्रदर्शन कर चुकी है। स्नेहा असम में खेलो इंडिया खेलो 2020 में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। वहीं, स्नेहा की इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोग भी काफी उत्साहित हैं और स्नेहा के आगे बढ़ने की कामना कर रहे हैं। 

स्नेहा के बॉक्सिंग कोच उपेंद्र नेगी ने कहा कि स्नेहा बहुत ही मेहनती बॉक्सिंग खिलाड़ी है। इस बार स्नेहा ने यूथ बॉक्सिंग चेम्पियनशिप दुबई में देश प्रदेश का नाम रोशन किया है जिसके लिए उन्होंने सभी देश प्रदेशवासियों समेत जिला के लोगो को भी शुभकामनाएं दी है। उपेंद्र नेगी का कहना है कि स्नेहा नेगी के लग्न से ही आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है।