Follow Us:

कुल्लू में वसंत पंचमी पर भगवान रघुनाथ की रथयात्रा, जयकारों से गूंज उठा ढालपुर

|

Kullu Basant Panchami Festival: कुल्लू में रविवार को वसंत पंचमी के पावन अवसर पर भगवान रघुनाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जैसे ही भगवान रघुनाथ पालकी में सवार होकर ढालपुर मैदान पहुंचे, पूरा क्षेत्र ‘जय सिया राम’ के उद्घोष से गूंज उठा। भक्तों ने परंपरागत रूप से गुलाल उड़ाकर होली का शुभारंभ किया।

रथयात्रा शुरू होने से पहले, भगवान रघुनाथ अपने देवालय से पालकी में सवार होकर ढालपुर के लिए रवाना हुए। मार्ग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने भगवान के दर्शन किए। जैसे ही रथयात्रा कुछ दूरी तक पहुंची, राम-भरत मिलन का भव्य आयोजन हुआ, जिसने इस उत्सव को और भी विशेष बना दिया।

अस्थायी शिविर में पहुंचने के बाद विधिवत पूजा-अर्चना की गई। गुलाल उड़ाने की परंपरा निभाई गई और वैरागी समुदाय द्वारा होली गीतों की प्रस्तुति दी गई। यह उत्सव अगले 40 दिनों तक जारी रहेगा। दोपहर 3 बजकर 54 मिनट पर भगवान रघुनाथ को पुनः देवालय ले जाया गया, जहां दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

भगवान रघुनाथ के कारदार दानवेंद्र सिंह ने बताया कि वसंत पंचमी के दिन से ही कुल्लू में होली उत्सव की शुरुआत हो जाती है और यह परंपरा सदियों से चली आ रही है।